PM Svanidhi Scheme Online Apply | Street Vendors Loan Apply Online | Svanidhi Yojana Form PDF | PM Svanidhi Yojana Online Registration | स्वनिधि योजना In Hindi | Svanidhi Yojana Status
यह लोन योजना बेहद ही लाभकारी साबित होगी उनके लिए जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं और “रोज कुवां खोदो रोज पानी पियो” की कहवात को रोजमर्रा में जी रहे हैं। रेहड़ी पटरी वाले, ठेले-खुम्चा, और सड़क किनारे दुकान चलाने वालों के लिए मोदी सरकार ने एक लोन योजना शुरू की है। इसका नाम PM Svanidhi Yojana है। इस PM स्वनिधि योजना का उद्देश्य रेहड़ी/पटरी या अन्य किसी भी छोटी कमाई की दुकान चलाने वालों को सस्ता कर्ज उपलब्ध कराया जाना है, जिसपर ब्याज की दर भी काफी कम होंगी। स्वनिधि योजना प्रधानमंत्री मोदी जी की 01 जून 2020 की कैबिनेट की बैठक में मंजूर हुई है
तो पूरी जानकारी पाने के लिए बने रहिये हमारे इस आर्टिकल के अंत तक साथ ही आप अपने सुझाव भी साझा कर सकते हैं।
क्या है PM स्वनिधि योजना ?
कोरोना महामारी ने पूरे विश्व के सामने संकट की स्थिति पैदा कर दी है , भारत की अर्थव्यवस्था भी चरमरा गयी है, lockdown से सबसे ज़्यादा नुकसान ठेला खुम्चा रेडी सड़क किनारे रोड पर लगाने वाली सब्जी खिलौना टिक्की बताशे आदि की दुकानों को हुआ है। तमाम जगहों पर पलायन तक की स्थितयां उत्पन्न हुई ऐसे में ऐसे वर्गों के लिए केंद्र सरकार ने वित्तीय सहयता प्रदान किये जाने हेतु स्कीम जून के महीने में शुरू की है जिसमे बेहद काम ब्याज दर पर बहुत ही आसानी से लोन प्राप्त किया जा सकता है।
कोरोना से जंग अभी भी जारी है, बेहद सतर्क रहने की भी आवश्यकता है। बहरहाल पहले की स्थितियों से अब सुधार है और सरकार पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही है। आर्थिक मंदी को दूर करने के साथ साथ ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए पीएम स्वनिधि योजना जो की एक लोन देने की केंद्र सरकार की योजना है, इससे आर्थिक कमजोर वर्ग जो रोज जीवन यापन के लिए संघर्ष करता है उसको बेहद सहायता मिलेगी।
सरकार का मानना है कि इस स्कीम से पूरे 50 लाख street vendors को फायदा पहुंचने की उम्मीद है। आपने पुरानी हिंदी फिल्मों में देखा होगा की छोटे कारोबारियों को निजी पैसे वाले रसूखदार किस तरह से अधिक ब्याज दर पर कर्जा लेने वाले की गरज को टटोलते हुए भारी ब्याज की मांग रख देते हैं और बिचारा गरीब उनसे कर्जा लेने के बाद उस कर्ज को ही चुकाते चुकाते एक लम्बा समय बिता देता है, यह केवल फिल्मों की कहानी नहीं है बल्कि असल हाल भी कुछ ऐसा ही है सरकार की इस स्वनिधि योजना से इस तरह की समस्याओं पर भी अंकुश लगेगा ऐसा एक्सपर्ट्स का मानना है। यह योजना पारदर्शी तरीके से भ्रष्टाचार मुक्त बिना फ़र्ज़ी चक्कर काटे आसानी से गारंटर के बिना प्राप्त होने वाला लोन है।
कितना मिलेगा लोन PM Svanidhi Yojana में ?
PM स्वनिधि योजना के तहत आवेदक को पूरे दस हज़ार (10,000 /-) रूपए तक का लोन बेहद ही आसानी से मिल जाता है, यह निजी कारोबार या व्यवसाय को शुरू करने या चल रहे कारोबार में उत्थान हेतु काफी हद तक मदद करेगा। इस लोन की सबसे ख़ास बात यह है की यह लोन बिना किसी विशेष शर्तों के आसानी से प्रदान किया जायेगा वो भी बिना किसी गारंटी के, जी हाँ आपको इस लोन के लिए किसी भी प्रकार के गारंटी की आवश्यकता नहीं होगी या एक तरह का unsecured लोन है। यही विशेषता इसे सरल एवं सुलभ बनाती है।
कौन ले सकता है PM Svanidhi Yojana का लाभ जानें क्या हैं पात्रताएं ?
जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं – रेहड़ी/पटरी या अन्य किसी भी छोटी कमाई की दुकान चलाने वाले, ठेले-खुम्चा, और सड़क किनारे दुकान चलाने वाले, फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून और पान की दुकानें चलाने वाले आदि लोन को बिना किसी अत्यधिक दौड़ भाग के और बिना किसी गारंटर के प्राप्त कर सकते हैं।
आपके पास आपका आधार कार्ड का नंबर आपके मोबाइल से लिंक होना चाहिए।
कितना होगा प्राप्त कर्ज पर ब्याज ?
इस योजना के तहत बहुत ही रियायती दरों पर लोन मिलेगा, समय से कर्ज की किश्तों का भुगनान करने वालों को ब्याज में बैंकों द्वारा खास छूट भी दी जाएगी, बिलकुल फिक्स ब्याज दर जानने के लिए आप अपने नज़दीकी किसी भी बैंक चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकारी निकटतम शाखा में जाकर पूरी जानकारी लेकर तुरंत apply कर सकते हैं।
कैसे करें PM Svanidhi Yojana में ऑनलाइन आवेदन?
सबसे पहले आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा

इस होम पेज पर “apply for loan” दिखाई देगा।
इसमें 3 स्टेप को ध्यान से पढ़ कर view more पर क्लिक करें. ऐसा करने पर आपको तमाम नियम और शर्तें डिटेल में दिखाई देंगी।

इस पेज पर आपको ‘view/download form’ पर क्लिक करना है। यह फाइल पीडीएफ फॉर्मेट में होगी
इसके बाद आपके सामने स्वनिधि स्कीम का फॉर्म खुल जाएगा.फॉर्म कुछ इस तरह का होगा जिसमे पूछी गयी सभी जानकारियां आपको भरनी हैं।

डाउनलोड किये गए फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा लें और सभी पूछी गयी जानकारियां सही सही एवं सूझ बूझ के साथ फॉर्म में पेन से भर लें या किसी की सहयता से भरवा लें।
सभी जानकारियां सही सही भर देने के बाद आपको यह फॉर्म सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की नवीनतम फोटो फॉर्म के साथ लगाकर अधिकृत संस्थानों / बैंकों में जाकर जमा करना होगा। यह फॉर्म आपको संस्थान से भी प्राप्त हो सकेगा।
पीएम स्वनिधि योजना के तहत अब कॉमन सर्विस सेंटर्स से भी मिलेगा कर्ज
कैसे देखें अधिकृत संस्थानों की सूची ?
फॉर्म को भरे जाने वाले पेज पर ही एक ऑप्शन दिखेगा “lenders list” का विकल्प दिखेगा, इस पर click करने पर आपके सामने लोन देने वाले संस्थानों की सूची आए जाएगी
